नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान को सौगात देते हुए नागौर बाईपास से नेत्रा गांव तक सड़क के लिए मंजूरी दे दी है. 87.63 किमी 4-लेन में चौड़ीकरण के लिए 787.33 करोड़ की मंजूरी दी है.
बावड़ी शहर सहित पूरे खंड के यातायात को कम करने में मदद करेगी. खिमसर के चूना खनन क्षेत्रों, नागौर के सीमेंट उद्योगों को कनेक्टिविटी मिलेगी.