पहले चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, राजस्थान की 12 सीटों पर कल होगा मतदान

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया. इसके साथ ही चुनावी काउंटडाउन शुरू हो गया है. चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर कल मतदान होगा. जिसमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, करौली-धौलपुर, नागौर लोकसभा सीटों पर कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 

जहां 2 करोड़, 53 लाख, 15 हजार 541 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जो 12 महिला, 102 पुरुष समेत 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 12 लोकसभा सीटों पर 5061 शहरी, 4692 ग्रामीण मतदान केंद्र है. 

ऐसे में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रचार बंद होने के 48 घंटे की अवधि के लिए राज्य की सीमाएं सील कर दी गई है. साथ कल मतदान दिवस पर 12 संसदीय क्षेत्र में अवकाश रहेगा.