जयपुर: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बने 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म करने की अधिसूचना जारी की गई. राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की. 3 संभागों को खत्म करने की अधिसूचना भी जारी की गई. 9 जिले खत्म होने के बाद तहसीलों में बड़ा फेरबदल हुआ. अनूपगढ़ जिले में शामिल हुई कुछ तहसीलें अब बीकानेर जिले में शामिल हुई. अनूपगढ़ जिले में शामिल हुए उपखंड और तहसीलें अब श्रीगंगानगर व बीकानेर जिले में शामिल किए गए.जयपुर ग्रामीण जिले में शामिल उपखंडों और तहसीलों को फिर से जयपुर में शामिल किया.
गंगापुर सिटी में शामिल उपखंड और तहसीलों को फिर से सवाईमाधोपुर में शामिल किया. जोधपुर ग्रामीण में शामिल उपखंड और तहसीलों को फिर से जोधपुर में शामिल किया. केकड़ी जिले में शामिल किए गए उपखंड और तहसीलों को फिर से टोंक व अजमेर में शामिल किया. नीमकाथाना जिले में शामिल किए गए उपखंड और तहसीलों को फिर से झुंझुनूं और सीकर में शामिल किया. सांचौर जिले को समाप्त कर उपखंड और तहसीलों को जालोर में शामिल किया. शाहपुरा जिले को समाप्त कर उपखंड और तहसीलों को फिर से भीलवाड़ा में शामिल किया.
जोधपुर संभाग बना प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग:
आपको बता दें कि जोधपुर संभाग प्रदेश का सबसे बड़ा संभाग बना. 9 जिले और 3 संभाग खत्म होने के बाद सबसे बड़ा संभाग जोधपुर बना. जोधपुर संभाग में अब सबसे अधिक 8 जिले शामिल है. जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, जालोर, पाली, फलौदी और सिरोही जिले जोधपुर संभाग में शामिल किया गया.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय बनाए गए नए जिलों के फैसले को बदलते हुए 8 जिलों को ही यथावत रखने का फैसला किया है. इसके साथ ही अब राजस्थान में जिलों की संख्या 41 रह गई है. साथ ही तीन संभागों को भी खत्म कर दिया है. अब राजस्थान में सिर्फ 7 संभाग यथावत रहेंगे.
शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद यह जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में चुनाव से एन वक्त पहले जिलों का गठन किया गया था ,जिनके मापदंड भी पूरे नहीं थे. ऐसे में मंत्रिमंडल ने आज नए जिलों में से सिर्फ आठ जिलों को ही यथावत रखने का फैसला किया है, शेष जिलों को निरस्त कर दिया है.इसी तरह तीन संभाग को भी निरस्त करने का फैसला किया है. ऐसे में अब प्रदेश में जिलों की संख्या 41 रह गई है, जबकि संभाग पूर्व की भांति सात ही रहेंगे. पाली, बांसवाड़ा और सीकर को संभाग बनाने का फैसला निरस्त कर दिया गया है.
ये 8 यथावत रहे जिले
बालोतरा, ब्यावर, डीग, खैरथल तिजारा, कोटपूतली बहरोड़, डीडवाना कुचामन, फलोदी और सलूंबर हो यथावत रखा गया है.
इन 9 जिलों को हटाया
दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी ,जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिले को खत्म किया गया है.