आज CAA को लेकर जारी होगा नोटिफिकेशन, पीएम मोदी कर सकते है बड़ा ऐलान

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बढ़ी हुई हलचल के बीच पीएम मोदी आज बड़ा ऐलान कर सकते है. जिसमें कयास लगाए जा रहे है. सीएए को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. रात 8 बजे CAA पर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. 

सूत्रों का कहना है कि CAA इन पड़ोसी देशों के उन शरणार्थियों की मदद करेगा जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं. मंत्रालय को लंबी अवधि के वीजा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पाकिस्तान से मिले हैं.

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह दो महीने में दो बार कह चुके थे कि CAA लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा. यह देश का कानून है. इसे कोई रोक नहीं सकता. संसद ने CAA पर 11 दिसंबर 2019 को मुहर लगाई थी. 

CAA के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. जबकि भारतीय नागरिकों से इसका कोई सरोकार नहीं है. संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है. CAA या कोई कानून इसे नहीं छीन सकता.