सचिवालय कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल शर्मा बोले- सचिवालय राजस्थान की आस्था, इच्छा, भावना का केंद्र है

सचिवालय कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल शर्मा बोले- सचिवालय राजस्थान की आस्था, इच्छा, भावना का केंद्र है

जयपुर: सचिवालय कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सचिवालय राजस्थान की आस्था, इच्छा, भावना का केंद्र है.

दूरदराज में रहने वाले व्यक्ति को सचिवालय से उम्मीद रहती है. लोग सचिवालय को देख भी नहीं पाते, सिर्फ सुनते हैं. जबकि यहां आप बैठक का काम करते हैं. बल्कि सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हैं.

हमने राजस्थान में विकास के नए आयामों को छुआ है. कोई भी ऐसा काम सचिवालय द्वारा होता है. पहले एक फाइल में 30 घंटे लगते थे. अब वह साढ़े 3 और 4 घंटे तक में आई है. हमारी फाइल आगे बढ़ती है तो काम समय पर होता है.

यह फाइल निपटारे का समय और कम होगा, यह आशा करता हूं कि आचार संहिता के बावजूद सरकार ने काम किया. हमने संकल्प पत्र में जो 15 प्रतिशत पेंशन बढ़ाने का वादा किया था उसे आज समारोह में पूरा किया है.

आपकी मांगों पर सरकार ध्यान देगी. डीपीसी की बैठक समय पर होकर 92 %पदोन्नति का काम किया है. आपकी समस्या हमारी समस्या है जिसका समाधान हम पर है. प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा.  क्योंकि प्रदेश से आनेवाले व्यक्ति की समस्या का आप समाधान करते हैं.