ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी आज, उदयपुर में होगा समारोह

ओलंपिक विजेता पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी आज, उदयपुर में होगा समारोह

उदयपुर: बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु आज अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं. वह वेंकट दत्ता के साथ सात फेरे लेंगी. यह शादी समारोह राजस्थान के लेकसिटी उदयपुर में स्थित उदय सागर झील के किनारे बने एक लग्जरी होटल में होगा. प्रीवेडिंग फंक्शन के तहत कल संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने जमकर आनंद लिया.

शादी समारोह में खेल, राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता की शादी साउथ इंडियन शैली में होगी, और समारोह में साउथ इंडियन थीम पर सजावट की गई है. इसके अलावा, राजस्थानी संस्कृति का भी खूबसूरत तड़का होगा, जिसमें पारंपरिक राजस्थानी खान-पान के साथ लोक गीत और नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी.

शादी के बाद 24 दिसंबर को पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता का भव्य स्वागत समारोह हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. वेंकट दत्ता, जो एक आईटी कंपनी के निदेशक हैं, से शादी कर रही हैं पीवी सिंधु. इस शादी को लेकर फैंस और रिश्तेदारों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है.