नई दिल्लीः पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना और MEA ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. थल सेना और वायुसेना की महिला अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी. रात 1.05 से 1.30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर पूरा किया.
पाक और PoK में आतंकी कैंप पर निशाना था.
आतंकियों के ट्रेनिंग एरिया, लॉन्च पैड को टारगेट किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 जगहों पर हमला किया. खुफिया सूचना के बाद लक्ष्य का चयन किया. पाकिस्तान और PoK दोनों जगहों पर अटैक किया. सवाईनाला, मुजफ्फराबाद पर अटैक किया. सवाईनाला कैंप मुजफ्फराबाद में लश्कर का आतंकी कैंप था.
मुजफ्फराबाद में पहला अटैकः
सवाईनाला कैंप मुजफ्फराबाद में पहला अटैक किया गया. कोटली में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप पर अटैक किया. कोटली अब्बास में लश्कर के फिदायीन तैयार होते थे. हमले में आम नागरिकों को नुकसान नहीं हुआ है. हिज्बुल के मेहमूना जोया कैंप को टारगेट किया. मेहमूना जोया में पठानकोट हमले की साजिश रची. मुरिदके मरकज तैयबा में आतंकी कैंप पर अटैक किया. मुरिदके में ही कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी. पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.