ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाया पाकिस्तान, SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाया पाकिस्तान, SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुरः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पाकिस्तान बौखला गया है. SMS स्टेडियम में बम की धमकी दी गई है. धमकी के ई-मेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया गया है. सुबह 9:13 बजे खेल परिषद के पास ई-मेल आया. पाकिस्तान नाम की ई-मेल आईडी से मेल मिला है. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने का हवाला दिया गया है. 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात लिखी है. इसके बाद खेल परिषद अध्यक्ष नीरज के पवन ने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी. मुख्य सचिव को भी पूरी जानकारी दी गई. पुलिस ने स्टेडियम को अपने कब्जे में लिया. सूचना पर ERT के कमांडो भी मौके पर पहुंचे है. सर्च ऑपरेशन में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. 

SMS स्टेडियम को खाली करवाया गया है. कर्मचारियों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया है. बम की सूचना पर स्टेडियम खाली करवाया गया है. ऐसे में सूचना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गहनता से जांच की जा रही है. सभी कर्मचारियों की छुट्टी कर घर भेजा गया है.