नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. स्पीकर ओम बिरला ने सख्ती दिखाते हुए मर्यादित आचरण के पालन की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सदन की मर्यादा को न गिराएं. विपक्ष प्रश्नकाल क्यों स्थगित करना चाहता है. जनता ने पर्ची फेंकने के लिए नहीं भेजा. विपक्ष संसद की गरिमा को गिरा रहा है. विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है.
बता दें कि दोपहर 12 बजे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. 16 घंटे लंबी बहस की शुरुआत खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसको लेकर CDS, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर चुके हैं.
सरकार इस चर्चा में पूरे आक्रामक तेवर के साथ उतरने जा रही है. वहीं कांग्रेस की तरफ से लोकसभा में राहुल गांधी बोलेंगे. प्रियंका गांधी, गौरव गोगोई लोकसभा में बोलेंगे. कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है.
समाजवादी पार्टी को 65 मिनट आवंटित:
चर्चा के दौरान लोकसभा में रहने के निर्देश दिए हैं. सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी. चर्चा के लिए समाजवादी पार्टी को 65 मिनट आवंटित किए गए हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से लोकसभा में अखिलेश यादव और राजीव राय बोलेंगे. NCP की तरफ से सुप्रिया सुले लोकसभा में बोलेंगी. JDU की तरफ से ललन सिंह लोकसभा में चर्चा में शामिल होंगे.