उदयपुर: पेपरलीक के सरगना भूपेंद्र सारण की आज कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने पेपर लीक मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को पुलिस रिमांड पर भेजा. उदयपुर में कोर्ट पेशी के बाद आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा.
27 फरवरी तक उदयपुर पुलिस-SOG सारण से पूछताछ करेगी. DST टीम आज सुबह करीब 8 बजे बेंगलुरु से लेकर उदयपुर पहुंची. कल ATS-SOG ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. पेपर लीक प्रकरण में भूपेन्द्र पर एक लाख का इनाम घोषित था. आरोपी 2011 में GNM भर्ती,2022 में कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में भी शामिल था.
भूपेंद्र की गर्लफ्रेंड और पत्नी को भी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले आरोपी को मेडिकल पर ले जाया गया. इसके बाद हाथीपोल थाने से कोर्ट तक सारण को पुलिस पैदल लेकर पहुंची. गुरुवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से भूपेंद्र सारण की गिरफ्तारी हुई थी.