धूम मचाने आ रहे मशहूर हिप हॉप रैपर पैराडॉक्स, नए साल की पूर्व संध्या पर कॉन्सर्ट पार्टी होगी आयोजित

धूम मचाने आ रहे मशहूर हिप हॉप रैपर पैराडॉक्स, नए साल की पूर्व संध्या पर कॉन्सर्ट पार्टी होगी आयोजित

जयपुरः 30 दिसंबर को अजमेर में धूम मचाने आ रहे हैं मशहूर हिप हॉप रैपर पैराडॉक्स. इस नए साल की पूर्व संध्या पर अजमेर शहर में ड्यून्स आफ कॉसमॉस पार्टी लवर्स के लिए दो दिवसीय कॉन्सर्ट पार्टी आयोजित करवा रहा है. इस पार्टी मैं प्रथम दिन कंसर्ट की तर्ज पर अजमेर में अपनी प्रस्तुति देंगे मशहूर हिप हॉप रैपर व सिंगर पैराडॉक्स. द्वितीय दिन मशहूर इंटरनेशनल डीजे की धुन पर जनता आनंद लेगी. पार्टी लवर्स के लिए विशेष ध्यान रखते हुए इस दो दिवसीय आयोजन में खाने-पीने के साथ-साथ संपूर्ण सेटअप एक बड़े कॉन्सर्ट की तर्ज पर किया जाना सुनिश्चित हुआ है, अर्थात अजमेर की जनता प्रथम बार देखने वाली है ऐसा शो जो आज तक अजमेर में पहले कभी नहीं हुआ.

ऑर्गेनाइजर्स द्वारा इस कार्यक्रम को करवाने के पीछे दो मकसद है पहला अजमेर की जनता भी बड़े शहरों में होने वाले कार्यक्रमों का लुफ्त अपने शहर में उठा सके एवं अजमेर शहर में बड़े कलाकारों व इन्वेस्टर्स का रुझान बढ़े. ड्यून्स आफ कॉसमॉस ने इस दो दिवसीय आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार के टिकट्स की घोषणा की है जिसमें स्टूडेंट एंट्री से लेकर वीआईपी एंट्री वह वीआईपी टेबल तक शामिल है. 

आयोजन 30 व 31 दिसंबर को अजमेर के स्टार क्वीन गार्डन में होगा टिकट्स व अन्य जानकारी के लिए ड्यून्स का कॉसमॉस की टीम से सीधा संपर्क किया जा सकता है.