पराग जैन होंगे RAW के नए प्रमुख, ऑपरेशन सिंदूर के तहत... निभाई थी अहम भूमिका

पराग जैन होंगे RAW के नए प्रमुख, ऑपरेशन सिंदूर के तहत... निभाई थी अहम भूमिका

नई दिल्लीः पराग जैन RAW के नए प्रमुख होंगे. पराग जैन 1 जुलाई को रवि सिन्हा की जगह लेंगे. मौजूदा RAW प्रमुख रवि सिन्हा 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके बाद पराग जैन कमान संभालेंगे. पराग जैन पंजाब कैडर के 1989 बैच के IPS अफसर हैं. IPS पराग जैन का कार्यकाल दो साल का रहेगा. 

पराग लंबे समय से RAW से जुड़े हुए हैं. RAW के पूर्व प्रमुख सामंत गोयल के साथ मिलकर काम किया है. धारा-370 को हटाने,बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे अहम मिशन पर काम किया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक के आतंकी शिविरों की पहचान में अहम भूमिका निभाई थी.