नई दिल्ली : आज संसद पर हमले की 24वीं बरसी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. 2001 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने देश की संसद को निशाना बनाया था.
जिसमें कई जवानों ने संसद पर हुए भयानक हमले में अपनी जान गवांई थी. भारत उनके सबसे बड़े बलिदान के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहेगा. उनकी हिम्मत, सतर्कता, ड्यूटी के प्रति अटूट भावना कमाल की थी.
ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी जवानों की तस्वीरों के पास पुष्प अर्पित किए.