संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, सरकार भी हर सवाल के जवाब में दिख रही काफी कॉन्फिडेंस

संसद के मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, सरकार भी हर सवाल के जवाब में दिख रही काफी कॉन्फिडेंस

नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र जल्द शुरू होने वाला है. इस मानसून सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है. इस मानसून सत्र में विपक्ष पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, अचानक घोषित युद्ध विराम आदि हॉट मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. 

वहीं हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी विपक्ष को बड़ा मुद्दा दिया है. चुनाव आयोग के काम काज पर की गई सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को विपक्ष ने लपक लिया है. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को यह बड़ा मुद्दा मिला है. वहीं सरकार भी विपक्ष के हर सवाल के जवाब में काफी कॉन्फिडेंस दिख रही है.

ऐसे में कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने पार्टी की रणनीति बनाने को लेकर आज अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.