आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने को पवन सिंह ने किया इनकार, बीजेपी ने बनाया था प्रत्याशी

आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने को पवन सिंह ने किया इनकार, बीजेपी ने बनाया था प्रत्याशी

जयपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसके बाद से ही उम्मीदवारों के समर्थकों में खुशी का माहौल बरकरार है. इसी बीच दूसरी ओर पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने को इनकार कर दिया है. पवन सिंह ने ट्वीटर पर पोस्ट कर जानकारी दी. 

पवन सिंह ने लिखा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार है. लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ सकता. इस बीच पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने पवन सिंह को दिल्ली बुलाया  है. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को आसनसोल सीट से प्रत्याशी बनाया था. 

बता दें कि शनिवार को बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें पीएम मोदी को वाराणसी से, अमित शाह को गुजरात से और राजनाथ सिंह को लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.