VIDEO: पीसीसी चीफ डोटासरा बोले, आज चुनाव कैंपेन कमेटी की बैठक हुई, चुनावी कैंपेन को लेकर विस्तृत चर्चा

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज चुनाव कैंपेन कमेटी की बैठक हुई है. बैठक में चुनावी कैंपेन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी. इस बार कांग्रेस के प्रति लोगों में उत्साह है. कल प्रियंका गांधी ने निवाई में जोरदार सभा हुई. भाजपा की परिवर्तन यात्राएं नौटंकी बनकर रह गई हैं. भाजपा की यात्राओं में भीड़ ही नहीं आ रही. 

राजस्थान में बीजेपी पिछले 5 साल में विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाई. केंद्र सरकार देश की जनता को झूठे सपने दिखा रही है. राजस्थान की जनता इनके कारनामों को जानती है. भाजपा के बहकावे में इस बार प्रदेश की जनता नहीं आएगी. ERCP को लेकर हम 5 दिन की यात्रा निकालेंगे. ज्योति मिर्धा के भाजपा में जाने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ज्योति मिर्धा पिछले वर्षों में पार्टी की बैठकों में नहीं आई. 

कांग्रेस में ज्योति मिर्धा की सक्रियता नहीं थी. उनके ससुराल पक्ष की पृष्ठभूमि भाजपा से रही है. उन्होंने कहा कि ज्योति साढ़े 4 साल से कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में नहीं थी. उनका मन आज नहीं बदला,पहले से बदला हुआ है. वे उद्योगपति घराने से संबंध रखती हैं इसलिए कोई दबाव होगा. 3 साल से मैं अध्यक्ष हूं,ज्योति ने कभी फोन नहीं किया. जो पार्टी से जाता है तो झूठ ही सही कुछ कमी निकालकर जाते हैं. सुभाष महरिया भी कमियां निकालकर चले गए. राजेन्द्र राठौड़ और सुभाष महरिया की दोस्ती पुरानी है.