PM Modi: पीएम मोदी ने हिमाचल में जवानों के साथ मनाई दीपावली, सभी परिवारजनों को दी शुभ अवसर की ढेरों शुभकामनाएं

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी लगातार 10वीं बार दीपावली के शुभ अवसर पर जवानों के साथ मौजूद रहे. मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेपचा में जवानों के साथ दीपावली मनाई. मोदी ने रविवार को एक्स पर लिखा कि बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा आया हूं. 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित लेपचा चेकपोस्ट चीनी सरहद से करीब 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस पोस्ट में फ्रंटलाइन पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) और आर्मी के जवान तैनात हैं. 

पीएम मोदी ने दी बधाईः
प्रधानमंत्री ने रविवार को देशवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. यह विशेष त्योहार खुशी, समृद्धि और स्वस्थ जीवन लेकर आए. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली दीपावली मनाने सियाचिन गए थे. 

मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर साल जवानों के बीच ही दीपावली मनाने पहुंचते रहे हैं. वे सबसे ज्यादा 5 बार कश्मीर, 2 बार हिमाचल प्रदेश, एक-एक बार उत्तराखंड, राजस्थान (जैसलमेर) और पंजाब (अमृतसर) पहुंचे.