कुरनूल बस हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का ऐलान

कुरनूल बस हादसा, पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का ऐलान

आंध्र प्रदेशः आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बड़ा बस हादसा हुआ. बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी ने कुरनूल बस हादसे पर दुख जताया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद का ऐलान किया है. वहीं घायलों के लिए 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी. 

वहीं तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने मदद का ऐलान  किया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा वहीं घायलों को 1-1 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है. 

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय बस में 40 लोग सवार थे. जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई. वहीं अभी बस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि निजी बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. इसी दौरान बाइक में टक्कर के बाद बस में आग लग गई. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.