नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का आज 129वां और साल का आखिरी एपिसोड आयोजित हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2025 ने हमें कई ऐसे पल दिए, जिन पर गर्व है. इस साल ने कई उपलब्धियों को जोड़ा. 2025 ने भारत को और आत्मविश्वास से भर दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि मन में एक साल की बातें घूम रही हैं. भारत ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी. दुनिया ने भारत के मजबूत संकल्प को देखा. ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है. पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा है.
पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण हुआ. अयोध्या में ध्वजारोहण ने लोगों को रोमांचित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं में कुछ करने का जुनून है. लोग स्वदेशी सामान खरीद रहे हैं. यंग लीडर डायलॉग का आयोजन होगा.