ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, मेडल विजेताओं को किया सम्मानित

ओलंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, मेडल विजेताओं को किया सम्मानित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम ने ओलंपिक खिलाड़ियों से बातचीत की और मेडल विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी को खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट भी दिए.

इस दौरान निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम को पिस्टल दी. वहीं रेसलर अमन सहरावत और हॉकी के योद्दा पीआर श्रीजेश ने अपनी जर्सी सौंपी. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम की ओर से पीएम को हॉकी स्टिक भेंट की. 

गौरतलब है कि भारत ने हाल में समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते हैं.