जयपुरः नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के लोगों का दिल खुश कर गए. ऐसी योजनाओं का शिलान्यास किया जो समय पर मूर्तरूप लेते ही वाकई मरुधरा को विकसित बना देगी. बिन पानी सब सून की धारणा बदल जाएगी. पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने में सत्ता और संगठन ने जोरदार मेहनत की. सीएम भजन लाल शर्मा के निर्देश पर टीम मदन राठौड़ ने दिन रात एक किए और आयोजन को सफलतम बना दिया.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना राज्य बीजेपी ही नहीं बल्कि प्रदेश के विकास के मद्देनजर भी शानदार रहा. 21जिलों को पेयजल और सिंचाई उपलब्ध कराने वाली ERCP PKC और यमुना जल समझौता धरातल पर साकार होते ही राज्य को विकसित राज्यों में शुमार कर देगा. विधानसभा उप चुनाव परिणाम बाद से ही बीजेपी फीलगुड में और मोदी जी के लगातार आगमन ने भाजपाइयों के हौसलों को नई उड़ान देने का काम किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बलबूते दादिया रैली ने सफलता का इतिहास रच दिया. पीएम मोदी भी इस बात को नहीं भूले और राजस्थान बीजेपी को साधुवाद दिया और सामाजिक सरोकार खासतौर से जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया
भजनलाल शर्मा की कार्यशैली को सराहाः
दादिया रैली के अनाउसमेंट के साथ ही बीजेपी की राज्य इकाई ने सीएम भजन लाल शर्मा की अगुवाई में तैयारी शुरू कर दी थी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और उनकी टीम ने लगातार मेहनत की. बीजेपी प्रदेश इकाई ने तैयारियों की कमान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सौंपी उनके साथ पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी ने दिन रात मेहनत की. जितेंद्र गोठवाल,मुकेश दाधीच, श्रवण बगड़ी, लक्ष्मी कांत भारद्वाज ,मिथलेश गौतम, रामचरण बोहरा जयपुर के जिला अध्यक्षों राघव शर्मा ,राजेश गुर्जर समेत प्रमुख पदाधिकारियों ने मेहनत से काम किया. CMR में सीएम भजन लाल शर्मा ने तैयारियों को बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठकें करके अंतिम रूप दिया. नतीजा ये रहा है कि पीएम मोदी ने भजन लाल शर्मा की कार्यशैली को सराहा इतना ही. और आगे 20सालों की तरक्की की बात कह दी. भजन लाल शर्मा ने भी पीएम मोदी का घोषणाओं के मद्देनजर कोटि कोटि आभार जताया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में राज्य के उन दो नेताओं को याद किया जो मुख्यमंत्री रह चुके भैरों सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे. मंच पर वसुंधरा राजे की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि वसुंधरा राजे ने भैरों सिंह शेखावत से कमान ली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया