VIDEO: आदिवासी अंचल पर बीजेपी ने किया फोकस, धर्मांतरण कानून के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे पीएम मोदी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में आ रहे हैं. यहां नरेंद्र मोदी परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे. धर्मांतरण कानून आने के बाद पीएम मोदी पहली बार राजस्थान आ रहे. राजस्थान में बांसवाड़ा डूंगरपुर धर्मांतरण का बड़ा केंद्र रहा है और RSS के वैचारिक संगठनों ने यहां ईसाई मिशनरियों से लोहा लिया. तैयारियों के सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बांसवाड़ा पहुंच चुके है. मदन राठौड़ ने कहा कि पीएम का दौरा दक्षिणी राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

राजस्थान की राजनीति के मिजाज में मेवाड़-वागड़ की अलग पहचान है. गुजरात से सटा है लिहाजा नरेंद्र मोदी भी यहां कई बार आए है. जब मुख्यमंत्री थे गुजरात के उस समय नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया था. अब पीएम नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में आ रहे. परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे. धर्मांतरण का कानून राजस्थान की भजन लाल सरकार लेकर आई है इसके बाद पहली बार पीएम मोदी राजस्थान आ रहे. वागड़ के इलाका धर्म परिवर्तन के मसलों के कारण विख्यात रहा. यही कारण है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बांसवाड़ा डूंगरपुर पहुंचते ही धर्मांतरण के खिलाफ बीजेपी का एजेंडा सामने रखा दिया और कह दिया कड़ा कानून लोभ लालच प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने वालों नहीं बख्शेगा,

बीजेपी के लिए इस इलाके में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा रहा है..आदिवासी इलाके में ईसाई मिशनरियों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए संघ के वैचारिक संगठन सालों पहले जुट गए थे. बीजेपी ने यहां जड़े जमाने का काम किया. अब चुनौती भारतीय आदिवासी पार्टी से मिल रहे है मोदी का दौरा नई जान फूंकने का काम करेगा. यही कारण है कि मानगढ़ के पाठ को शैक्षिक पाठ्य क्रम से हटाने की चर्चाओं को मदन राठौड़ ने विराम लगा दिया. मदन राठौड़ ने कहा कि मानगढ़ का ऐतिहासिक इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल है अफवाहों पर ध्यान ना दें.

बीजेपी विकास की नई गाथा लिखकर वागड़ में प्रचंड वेग से कमल खिलाना चाहती है निकाय और पंचायत चुनाव सामने है पीएम का दौरा कई मायनों में खास है और संदेश देगा.