नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा महीना 'मन की बात' का इंतजार करता हूं. ये समय युवाओं के सपनों को साकार करने का है.आज NCC दिवस है. PM मोदी ने कहा कि NCC से कैडेट आपदा में मदद करते है. NCC से व्यक्तित्व का निर्माण होता है.
NCC से जीवन में अनुशासन और सेवाभाव बढ़ता है. PM मोदी ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए युवाओं की सोच जरूरी है. PM मोदी ने कहा कि युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए काम करेंगे. PM मोदी ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के खतरे से बुजुर्गों को युवा बचा रहे है.
पीएम मोदी की 'मन की बात'
— First India News (@1stIndiaNews) November 24, 2024
पूरा महीना 'मन की बात' का इंतजार करता हूं, ये समय युवाओं के सपनों को साकार करने का है, आज NCC दिवस...#FirstIndiaNews #NCCDay #NarendraModi @narendramodi @ pic.twitter.com/A7NPpBq0V2
11-12 जनवरी को दिल्ली में युवाओं के लिए महाकुंभ है. PM मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए बड़ा मौका है. युवा प्रवासी भारतीयों की कहानी पर काम करें. PM मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीय आज गयाना का नेतृत्व कर रहे. गयाना में एक मिनी भारत बसता है.