प्रचंड जीत के बाद विजय संदेश में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- कांग्रेस निगेटिव राजनीति से सबको डुबो रही

प्रचंड जीत के बाद विजय संदेश में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- कांग्रेस निगेटिव राजनीति से सबको डुबो रही

नई दिल्ली : बिहार में NDA प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. इस चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.  दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस MMC बन गई है. MMC का मतलब मुस्लिम-माओवादी-कांग्रेस बन गई है. आज हम जितनी सीटें जीते उतनी कांग्रेस पिछले 6 चुनाव में नहीं जीती. 

मुझे कांग्रेस के एक और विभाजन की आशंका है. मैंने कांग्रेस को पहले ही परजीवी कहा था. कांग्रेस निगेटिव राजनीति से सबको डुबो रही है. बिहार से बंगाल विजय का रास्ता बना. बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेंगे. बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिले, इसके लिए काम किया जाएगा.

बिहार के लोगों ने समृद्ध भारत के लिए मतदान किया. हम अपनी मेहनत से जनता को खुश करते हैं. बिहार ने 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश दिया है. बिहार की बहनों और बेटियों को नमन करता हूं.  NDA की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई. NDA के कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल बेहतर तालमेल रखा. कुछ लोगों ने तुष्टिकरण वाला MY फॉर्मूला बनाया था. अब सकारात्मक MY फॉर्मूला बना है. 

पहले मतदान केंद्रों पर सरेआम हिंसा होती थी:
जब मैं बिहार चुनाव में जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था, तो राजद पार्टी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. हालाँकि, इससे कांग्रेस बेचैन हो गई थी. आज मैं फिर से दोहराना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी वापस नहीं आएगी. बिहार की जनता ने विकसित बिहार के लिए वोट दिया है. पहले मतदान केंद्रों पर सरेआम हिंसा होती थी. इस बार लोगों ने बिना डर के मतदान किया.

पहले कोई चुनाव ऐसा नहीं होता था जहां री-पोलिंग ना हो: 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले कोई चुनाव ऐसा नहीं होता था जहां री-पोलिंग ना हो. शांतिपूर्ण मतदान हुआ, मैं चुनाव आयोग सहित पूरी टीम का अभिनंदन करता हूं. अब देश का मतदाता, खासकर युवा मतदाता SIR को गंभीरता से लेता है. बिहार ने दिखाया है झूठ हारता है,विश्वास की जीत होती है.

पहले मतदान दोपहर 3 बजे खत्म हो जाता था:
इस चुनाव ने भारत के चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मज़बूत किया है. पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ता मतदान, वंचितों और शोषितों का बढ़ता मतदान, चुनाव आयोग की एक बड़ी उपलब्धि है. यह वही बिहार है जो कभी माओवादी आतंक से ग्रस्त था. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान दोपहर 3 बजे खत्म हो जाता था. लेकिन इस चुनाव में, बिहार के लोगों ने बिना किसी डर के, पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है. आप भी जानते हैं कि जंगलराज के दौर में बिहार में क्या होता था. मतदान केंद्रों पर खुलेआम हिंसा होती थी.

बिहार में अब कभी जंगलराज की वापसी नहीं होगी:
बिहार में अब कभी जंगलराज की वापसी नहीं होगी. बिहार चुनाव परिणाम विकास विरोधियों को करारा जवाब है. बिहार में अब तुष्टिकरण की जगह संतुष्टिकरण है. बिहार की विकास यात्रा अब नहीं रुकने वाली. छठ पूजा को ड्रामा कहा गया. छठी मैया से RJD और कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी. ये जनादेश वंशवाद के खिलाफ है.