PM मोदी का सिक्किम और बंगाल दौरा, 1010 करोड़ रुपए की गैस परियोजना का करेंगे शिलान्यास

PM मोदी का सिक्किम और बंगाल दौरा, 1010 करोड़ रुपए की गैस परियोजना का करेंगे शिलान्यास

नई दिल्लीः PM मोदी आज सिक्किम की राजधानी  गंगटोक,बंगाल का अलीपुरद्वार दौरा करेंगे. सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह में PM शामिल होंगे. मोदी अलीपुरद्वार में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन करेंगे. PM मोदी 1010 करोड़ रुपए की गैस परियोजना का शिलान्यास करेंगे. 

CGD परियोजना से अलीपुरद्वार,कूचबिहार में PNG की आपूर्ति करेगी. इससे करीब 2.5 लाख से अधिक घरों को PNG की आपूर्ति मिल सकेगी. वहीं 100 से ज्यादा व्यावसायिक,औद्योगिक इकाइयों को फायदा मिलेगा. 

इसके अलावा 19 कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इससे स्वच्छ,किफायती और भरोसेमंद ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी. PM अलीपुरद्वार में जनसभा,रोड शो करने के बाद शाम को पटना जाएंगे.