Rajasthan: बूंदी में विधवा महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से दिया गया घटना को अंजाम

बूंदी: लाखेरी सुभाष नगर वार्ड नंबर 8 के ब्लाइंड मर्डर केस मे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने महिला कि हत्या का हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला की हत्या की घटना को गंभीरता से देखते लाखेरी पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि महिला विधवा थी. और ईट भट्टे पर पर कार्य करती थी घर पर बहुत से लोगों का आना जाना रहता था पदमपुरा जैथल निवासी बंटी से महिला की कहासुनी हो गई जिससे महिला ने बंटी को घर से निकाल दिया इसी बात का बदला लेने के लिए बंटी ने महिला के सिर पर वार कर  हत्या कर दी लाखेरी पुलिस ने Fsl टीम द्वारा जुटाए गए सबूत सीसीटीवी कैमरो व आसपास के लोगों से पूछताछ के जरिए हत्यारे तक पहुंची और डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो उसने महिला की हत्या करना कबूल किया. 

हत्यारा आदतन अपराधी बताया जा रहा है पहले भी 9 मुकदमे पुलिस थाने में दर्ज हैं. जिसमें 7 मुकदमे गेण्डोली थाने में व दो कुन्हाड़ी थाना कोटा में दर्ज हैं. 3 दिन में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा कार्य की सराहना की गई.