जयपुरः जयपुर DCP वेस्ट अमित कुमार को बड़ी सफलता मिली है. युवक के ब्लाइंड मर्डर का 36 घंटे में पर्दाफाश किया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कजोड़ सिंह की हत्या की थी.
#Jaipur: DCP वेस्ट अमित कुमार की बड़ी सफलता
— First India News (@1stIndiaNews) May 29, 2024
युवक के ब्लाइंड मर्डर का 36 घंटे में किया पर्दाफाश, हरमाड़ा थाना इलाके में हुई थी घटना, पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रमी...@jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/EM4vkzN9I8
हरमाड़ा थाना इलाके में ये घटना हुई थी. जहां पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर कजोड़ सिंह की हत्या की थी. हत्या के बाद शव इलाके के जंगल में डाल दिया था. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रमी को गिरफ्तार किया है. अब दोनों से पूछताछ की जा रही है.