LokSabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा सीटों का पोल ऑफ पोल्स, 5 एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत, जानें किसको मिल रही कितनी सीटें

LokSabha Election Exit Poll Results 2024: लोकसभा सीटों का पोल ऑफ पोल्स, 5 एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत, जानें किसको मिल रही कितनी सीटें

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सात चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद अब एग्जिट पोल आना शुरू हो गए है. कि किसकी सरकार बनेगी और कौनसी पार्टी विपक्ष में मोर्चा संभालेगी. हालांकि आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. लेकिन इससे पहले आज एग्जिट पोल जारी हो रहे हैं.5 एग्जिट पोल में NDA को 350 के उपर सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं इंडी गठबंधन को 125 से 150 सीटें  मिलने की संभावना है. 

SAAM- जन की बात में NDA को 377 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 151 सीटें मिलने का अनुमान, वहीं अन्य को 15 सीटें की संभावना है. 

इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट का एग्जिट पोलः
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में NDA को 371 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान, वहीं अन्य को 47 सीटें की संभावना है. 

R भारत- मैट्रिज का एग्जिट पोलः
R भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में NDA को 361 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 126 सीटें मिलने का अनुमान, वहीं अन्य को 56 सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है. 

रिपब्लिक टीवी- P MARQ के एग्जिट पोल में NDA को  359 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 154 सीटें मिलने का अनुमान, वहीं अन्य को 30 सीटें मिलने की संभावना है. 

इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स का एग्जिट पोलः
इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में NDA को 371 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि इंडी गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान, वहीं अन्य को 47 सीटें मिलने की संभावना है. 

ZEE न्यूज़ का एग्जिट पोलः
लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल का विश्लेषण सामने आया है. ZEE न्यूज़ के सर्वे में NDA को 353-367 सीटें मिल सकती है. INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. अन्य को 43 से 68 सीटें मिल सकती है. 

NDTV का एग्जिट पोलः 
लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल का विश्लेषण सामने आया है. राजस्थान की 25 सीटों पर NDTV का एग्जिट पोल सामने आया है. भाजपा को 20 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. INDIA गठबंधन को 4, अन्य को 1 सीट मिल सकती है. 

आज तक AXIS MY INDIA' का एग्जिट पोलः
वहीं आज तक AXIS MY INDIA' का एग्जिट पोल सामने आ गया है. राजस्थान में NDA को 16-19 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि 'INDIA' गठबंधन को 5-7,अन्य को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में भाजपा को 25-26 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.