जयपुर: राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा चंदलाई बांध, चाकसू में रंगाई- छपाई के 4 अवैध कारखानों का क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसके तहत रंगीन प्रदूषित जल को सीधे ही चंदलाई बांध में निस्तारित किए जाने पर श्रीराम फिनिशिंग, श्री नारायण फिनिशिंग सेंटर, एमएस टायर्स और लक्ष्मी प्रिंट्स मशीनरी एवं प्लांट्स को सील किया गया.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए जयपुर दक्षिण के क्षेत्रीय अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि चंदलाई बांध चाकसू, जिला जयपुर पर रंगाई छपाई के अवैध कारखानों, उद्योग संचालित होने की शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि 4 ईकाइयां कपड़ों की रंगाई छपाई से उत्पन्न होने वाले रंगीन प्रदूषित जल को सीधे ही चंदलाई बांध में निस्तारित कर रही थी. साथ ही बिना किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए संचालित थी. जो जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 एवं वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के प्रावधानों की अवहेलना के तहत शामिल है.
इसलिए जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 की धारा 33 A एवं वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा 31 A के अंतर्गत बंद करने के आदेश जारी करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को उक्त चारों ईकाइयों के बिजली कनेक्शन विच्छेद करने के आदेश भी दिए. तदुपरान्त जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उक्त चारों ईकाइयों के बिजली कनेक्शन काट दिए एवं क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, जयपुर (दक्षिण) द्वारा उक्त चारों ईकाइयों की प्लांट एवं मशीनरी को सील किया गया है.