राजस्थान में कल से आंधी-बारिश की संभावना, उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा एक्टिव

जयपुरः राजस्थान में गर्मी के मौसम के बीच प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है. प्रदेश में कल से आंधी-बारिश की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच पारा 45 डिग्री से ऊपर पहुंचा है. कल जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. 

इसी बीच अब गर्मी से राहत की मिलती नजर आ रही है. कल से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. उत्तर भारत में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. जयपुर, बीकानेर संभाग में कल से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इसके अलावा आज दक्षिणी राजस्थान के झालावाड़, बारां में मौसम बदलेगा. दोपहर में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में पारा गिरा है. 

मौसम विशेषज्ञों ने आज भी राज्य में गर्मी तेज रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में अब राहत के बूंद प्रदेशवासियों को ठंडक का अहसास कराएगी.