कर्नाटक: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया. जर्मनी से 35दिन बाद भारत लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी हुई. बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचते ही SIT ने अपनी कस्टडी में लिया. देर रात एयरपोर्ट से प्रज्वल को CID ऑफिस लाया गया. प्रज्वल को मेडिकल के लिए ले जाने के लिए CID ऑफिस SIT पहुंची.
मेडिकल टेस्ट के बाद प्रज्वल को SIT कोर्ट में पेश करेगी. मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश कर उसकी पुलिस कस्टडी मांगेंगी. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम उसका ऑडियो सैंपल भी लेगी. वायरल सेक्स वीडियो में आवाज की पड़ताल करेगी.
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार
— First India News (@1stIndiaNews) May 31, 2024
जर्मनी से 35दिन बाद भारत लौटते ही एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड होते SIT ने लिया अपनी कस्टडी में...#Karnataka #PrajwalRevannaSexScandal #PrajwalRevanna #FirstIndiaNews pic.twitter.com/otyYDJOx2X
भारत लौटने से पहले सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन प्रज्वल की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया था. प्रज्वल के खिलाफ 3 महिलाओं के उत्पीड़न के 3 मामले दर्ज हैं. 26 अप्रैल को लोकसभा की वोटिंग के बाद जर्मनी चला गया था. प्रज्वल रेवन्ना हासन लोकसभा सीट से JDS का उम्मीदवार है.