IBPS PO 2023 के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग हुई शुरू, जानिए ट्रेनिंग प्र​क्रिया

IBPS PO 2023 के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग हुई शुरू, जानिए ट्रेनिंग प्र​क्रिया

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन या आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती परीक्षा के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) का लिंक जारी कर दिया है. जिन लोगों ने इस सुविधा का विकल्प चुना था, वह ibps.in पर दिए गए लिंक के जरिए लॉगइन कर इसे ले सकते हैं. ट्रेनिंग लिंक 17 सितंबर को बंद हो जाएगा.

प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी 2023) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में निर्धारित है और कॉल लेटर या एडमिट कार्ड इसी महीने जारी किए जाएंगे. आईबीपीएस पीओ 2023 का विस्तृत कार्यक्रम एडमिट कार्ड के साथ घोषित किया जाएगा. आईबीपीएस पीओ/एमटी 2023 का यह भर्ती अभियान भाग लेने वाले बैंकों में कुल 3049 प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्तियों को भरेगा.

ऐसे लें आईबीपीएस पीओ प्री-एग्जाम ट्रेनिंग:

1. ibps.in पर जाएं.

2. अब, सीआरपी पीओ/एमटी पर जाएं.

3. सीआरपी पीओ XIII पर जाएं और फिर प्री-एग्जाम ट्रेनिंग लिंक खोलें.

4. अपने 'क्रेडेंशियल्स' दर्ज करें और प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए लॉगिन करें.