जयपुर: राजस्थान में प्री-मानसून बारिश का दौर जारी रहेगा. आज प्रदेश के 17 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया. मौसम केंद्र जयपुर ने आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है.
प्री-मानसून की अच्छी बरसात ने गर्मी से राहत दिलाई. कोटा-उदयपुर के आसपास के जिलों में अच्छी बारिश के आसार है. भरतपुर, जयपुर और बीकानेर के आसपास के जिलों में कम बारिश है. इसके साथ ही यहां तापमान में बढ़ोतरी होने की जताई संभावना जताई.
राजस्थान में प्री-मानसून बारिश का दौर रहेगा जारी
— First India News (@1stIndiaNews) June 23, 2024
आज प्रदेश के 17 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, मौसम केंद्र जयपुर ने आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़...#Rajasthan #PreMonsoon2024 #WeatherUpdate pic.twitter.com/l1H4B7neFx
कोटा-झालावाड़ में तेज बारिश के बाद बरसाती नदियों का जल स्तर भी बढ़ा है. खानपुर इलाके में रूपली नदी का जल स्तर बढ़ने से आसपास पानी भरा. फलसूंड इलाके में कल देर शाम आंधी के बाद हल्की बारिश हुई.