G7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज इटली जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तीसरे कार्यकाल का होगा पहला विदेशी दौरा

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटली के लिए रवाना होंगे. G7 सम्मेलन में हिस्सा लेने पीएम मोदी इटली जाएंगे. खास बात ये होगी. तीसरे कार्यकाल में पीएम पद की शपथ लेने के बाद मोदी का पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे. जहां कल पीएम मोदी G7 सम्मेलन में भाग लेंगे. 

जिसमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, अफ्रीका मुख्य मुद्दे होंगे. G7 में रुस-यूक्रेन युद्ध और मध्य-पूर्व के हालात पर भी चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. 

इटली इस साल जी-7 समिट की अध्यक्षता कर रहा है. इटली के अपुलीया क्षेत्र में 13 जून से 15 जून तक जी-7 की बैठक होगी. इस दौरान इसमें रूस-यूक्रेन और गाजा संघर्ष का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, अफ्रीका मुख्य मुद्दे होंगे. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जैसे नेता शिरकत करेंगे.