जयपुरः फिल्म निर्माता बिना बिकी फिल्मों के लिए वैकल्पिक प्लेटफॉर्म खोज रहे है. इस समय हर भाषा की करीब 200 फिल्मों की बिक्री नहीं हो रही है. ये फिल्में महामारी के दौरान या 2021 के बाद बनी हैं. ऐसे में OTT पर डिमांड बढ़ने से निर्माताओं को खरीदार मिलने की उम्मीद है.
महामारी में दर्शक सिनेमाघरों से दूर हो गए थे, जबकि OTT के दर्शक बढ़े. थिएटरों को अभी भी महामारी से पहले जैसी स्थिति का इंतजार है. टी-सीरीज की अर्जुन कपूर की फिल्म लेडी किलर यूट्यूब पर प्रदर्शित है.
इस महीने सोनी मैक्स पर प्रदर्शित हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अद्भुत है. लेकिन OTT पर थिएटर के लिए बनने वाली फिल्मों की डिमांड कम है. इसलिए निर्माता सीधे टीवी और यू-ट्यूब पर फिल्में प्रदर्शित कर रहे है. टीवी चैनलों पर फिल्म बड़ी तादाद में दर्शकों तक पहुंचने की गारंटी है. यू-ट्यूब पर दर्शक बढ़ने से विज्ञापन मिलने पर आमदनी हो सकती है.