बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली, रामलीला मैदान से हुआ आगाज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली, रामलीला मैदान से हुआ आगाज

जयपुरः बांग्लादेश में हिंसा और उपद्रव के बीच हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. इसी के विरोध में आज राजधानी जयपुर में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है. न्यू गेट रामलीला मैदान में जन आक्रोश प्रदर्शन हुआ. और इसके बाद जयपुर शहर में आक्रोश रैली निकाली जा रही है.  

सर्व हिन्दू समाज की ओर से चार दिवारी में आक्रोश रैली निकलेगी. न्यू गेट के बाद रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए रैली का वापस न्यू गेट रामलीला मैदान पहुंचने पर रैली का समापन होगा. 

बता दें कि बीते कई दिनों से बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. हिसां के बीच वहां हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. यही कारण है कि इसको लेकर देश में लोग विरोध जता रहे है. आरक्षण को लेकर हुई हिंसा में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की कुर्सी गंवा चुकी है. इतना ही नहीं स्थिति यहां तक आ बनी की उनको देश छोड़कर हिंदुस्तान में आना पड़ा.