लोक परिवहन बसों को 476 रुट पर दिए जाएंगे परमिट, आवेदन करने की कल आखिरी तारीख, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः लोक परिवहन बस सेवा के नए परमिट के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है, परिवहन विभाग 476 मार्गों पर कुल 2200 परमिट जारी करेगा, विभाग ने आवेदन से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत के लिए मेल ID भी जारी की है 

राजस्थान में लोक परिवहन बस सेवा को और बेहतर बनाने तथा अधिकाधिक यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यातायात उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग ने 476 मार्गों की अधिसूचना जारी की है. इन मार्गों पर करीब 2200 परमिट जारी किए जाने हैं. इस योजना के तहत बस ऑपरेटरों को आमजन के लिए किफायती और नियमित बस सेवा शुरू करने का अवसर दिया जा रहा है. परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि इन परमिटों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल है. विभाग ने सभी इच्छुक बस ऑपरेटरों से अपील की है कि वे अंतिम दिन यानी कल शाम तक अपने आवेदन अनिवार्य रूप से जमा करा दें. विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी अपलोड की है ताकि किसी भी आवेदक को कोई असुविधा न हो. वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों में आवेदन की शर्तें, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, फीस संरचना और प्रक्रिया की समयसीमा का स्पष्ट विवरण उपलब्ध है.

अतिरिक्त आयुक्त MRTA रेणु  खंडेलवाल ने बताया कि यह पहल राज्य में सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के विस्तार का हिस्सा है. राजस्थान के कई इलाकों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री बस सेवाओं की कमी को देखते हुए सरकार ने अधिक रूटों के लिए परमिट जारी करने का फैसला किया है. इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा गया है. उन्होंने सभी बस ऑपरेटरों को चेतावनी भी दी कि वे किसी भी दलाल, बिचौलिए या अनाधिकृत व्यक्ति के बहकावे में न आएं. विभाग ने साफ किया कि परमिट जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमबद्ध है.  

उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (RTO) को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पात्र आवेदन को अनावश्यक कारणों से अस्वीकार या लौटाया न जाए. अधिकारी स्तर पर आवेदन प्रक्रिया की नियमित समीक्षा भी की जा रही है ताकि किसी भी आवेदक के साथ अन्याय न हो और प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो सके. विभाग ने शिकायत समाधान के लिए एक आधिकारिक ईमेल आईडी भी जारी की है. यदि किसी ऑपरेटर को आवेदन में कोई तकनीकी दिक्कत आती है या उसे विभागीय स्तर पर कोई शिकायत दर्ज करनी है, तो वह [email protected] पर मेल भेज सकता है.