राजस्थानः राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच सभी पार्टीयां अपनी तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच कांग्रेस नेता चुनावी प्रचार को आज धार देने आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वो बूंदी, दौसा और सीकर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11बजे बूंदी के देई में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर एक बजे दौसा में कांग्रेस के समर्थन में जनसभा करेंगे. उसके बाद 3 बजे सीकर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे. चुनावी मैदान में राहुल की ये सभी सभाएं काफी अहम है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को प्रदेश के तीन जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सुबह 11 बजे बूंदी जिले के नैनवां स्थित देई गांव में, दोपहर 1 बजे दौसा में और दोपहर 3 बजे सीकर में होने वाली चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे.
बता दें चुनावी प्रचार को धार देने के लिए राहुल लगातार मैराथन दौरे पर है. रविवार 19 नवंबर, मंगलवार 21 नवंबर और बुधवार 22 नवंबर को अलग अलग दौरे पर रहेंगे. इन तीन दिनों में राहुल गांधी 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.