रेलवे में DRM स्तर के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, लगभग 2 दर्जन को किया गया स्थानांतरित और पदस्थापित

रेलवे में DRM स्तर के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल, लगभग 2 दर्जन को किया गया स्थानांतरित और पदस्थापित

नई दिल्लीः रेलवे में DRM स्तर के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल हुआ है. लगभग 2 दर्जन अधिकारियों को स्थानांतरित और पदस्थापित किया गया है. अनिल कालरा को DRM, कोटा, पश्चिम मध्य रेलवे लगाया गया है. कमल कुमार तलरेजा को DRM, जबलपुर, पश्चिम मध्य रेलवे लगाया गया है. 

इसके अलावा राजू भूतड़ा- DRM, अजमेर, अश्विनी कुमार- DRM, रतलाम, बेला मीना- DRM हुबली, हिरेश मीना- DRM, CSTM, मध्य रेलवे और विनोद भाटिया को DRM, अंबाला, उत्तरी रेलवे लगाया गया है.