राजस्थान में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 5 जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 5 जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी

जयपुर : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी 5 जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 5 जिलों में ऑरेंज और  21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

साथ ही दो दिन 60 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से हवा चल सकती है. बांसवाड़ा में तेज बारिश से बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है. टोडाभीम स्थित भोपर लालपुरा एनिकट में पैर फिसलने से एक युवक बह गया. 

भीलवाड़ा में लगातार बारिश से मेनाल, बेड़च, बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बीगोद में त्रिवेणी महादेव मंदिर के गर्भगृह में पानी भरा, घाट डूब गए हैं. दोपहर 12 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.81 RL हुआ.

जल संसाधन विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा
जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है, इस मानसून सामान्य से अब तक 53.85 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो गई है. बांधों में कुल भराव क्षमता 66.15 प्रतिशत पानी आ गया है. राज्य के 22 बड़े बांधों में कुल भराव क्षमता का 73.30 प्रतिशत पानी आ गया है. इस मानसून अब तक 225 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं.