राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी, अजमेर के नसीराबाद में 113 एमएम बारिश दर्ज

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी, अजमेर के नसीराबाद में 113 एमएम बारिश दर्ज

जयपुरः राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा सामने आया है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी कर बताया कि प्रदेश में 10 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. अजमेर के नसीराबाद में 113 एमएम बारिश दर्ज की गई है. 

जयपुर के सांगानेर में 94 एमएम बारिश दर्ज, जयपुर ग्रामीण के चांदावास में 83, बस्सी में 76 एमएम बारिश, प्रदेश के 32 बांधों में पानी की आवक हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में नीमकाथाना में सबसे ज्यादा 63 एमएम बारिश हुई है. राजस्थान में अब तक औसत बारिश से 49 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है. 

सितंबर में भी बरसेंगे मेघः
1 से 30 सितंबर तक जयपुर में  70 मिमी औसत बारिश हो सकती है. इस बार पहले हफ्ते में सामान्य बारिश के बाद दूसरे और तीसरे हफ्ते में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी के आसार है. हालांकि चौथे हफ्ते में बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. 

इन जिलों में अलर्ट जारीः
प्रदेश के 29 जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में अगले चार-पांच दिन मानसून सक्रिय रह सकता है. इस दौरान हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है.