राजस्थान के 6 हॉट क्रिसमस व न्यू ईयर डेस्टिनेशन ! फायदे में रहे एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटक, 500 करोड़ से ज्यादा राजस्व आने की उम्मीद

राजस्थान के 6 हॉट क्रिसमस व न्यू ईयर डेस्टिनेशन ! फायदे में रहे एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटक, 500 करोड़ से ज्यादा राजस्व आने की उम्मीद

जयपुरः साल के अंतिम माह के साथ ही प्रदेश में टूरिस्टों के आने की तैयारियां शुरू हो गई है. पहले क्रिसमस और फिर न्यू ईयर के चलते राजस्थान में टूरिस्टों का जमावड़ा रहने वाला है. ये कोई और नहीं बल्कि टूरिस्टों के एडवांस बुकिंग आंकड़ें बता रहे है. राजस्थान के 6 हॉट क्रिसमस व न्यू ईयर डेस्टिनेशन है. जो पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है. 

जिसमें जैसलमेर, रणथंभौर, जयपुर, माउंट आबू, सरिस्का और उदयपुर शमिल है. ऐसे में हॉट डेस्टिनेशंस के सभी सितारा, बजट होटल बुक हो गए है. इतना ही नहीं बल्कि एडवांस बुक कराने वाले पर्यटक फायदे में रहे है. क्योंकि बढ़ते टूरिस्टों की संख्या और डिमांड के मध्यनजर कीमतें बढ़ गई है. 

अब बुकिंग तलाश रहे पर्यटकों को तीन गुना तक कीमत चुकानी पड़ रही है. 20 दिसंबर से 15 जनवरी तक होटल, रिजॉर्ट में एक भी रूम लेना मुश्किल हो गया है. पर्यटकों के लिए विशेष आयोजनों की श्रृंखला तैयार की गई है. वहीं ट्रेवल ट्रेड के चेहरे खिले हुए है. अभी तक 5 लाख से ज्यादा बुकिंग हो गई है. दिसंबर के अंतिम 10 दिन में 500 करोड़ से ज्यादा राजस्व आने की उम्मीद है.