जयपुरः राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज दूसरा दिन है. इस दौरान कृषि व्यवसाय नवाचार मूल्य श्रृंखला को आगे बढ़ना विषय पर सेशन हुआ. सेशन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे बीच मामा और बाबा दोनों मौजूद है. राजस्थान में अपार संभावना है और वह हर क्षेत्र में है. कृषि के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्य है. केंद्र के सहयोग से हमने सिंचाई और बिजली के क्षेत्र में बड़ा काम किया है.
उद्योग में पानी, बिजली की महती आवश्यकता होती है. 2027 तक राजस्थान बिजली का क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा. राजस्थान में धनिया,किन्नू,अनार और अमरूद का भी बड़े पैमाने पर उत्पादन हो रहा है. कोटा,जोधपुर,श्रीगंगानगर,अलवर जिले में रीको द्वारा फूड पार्क विकसित किए गए.
कृषि क्षेत्र में राजस्थान में अब तक 58 हजार करोड़ से अधिक के MoU हुए है. सभी MoU के लिए समय तय किया गया है. और सरकार ने भी तय किया है कि कितने दिन में उनकी जरूरतों की पूर्ति कर देंगे. हमने वे MoU नहीं किए जिन्होंने पहले काम नहीं किया.