जयपुरः राजस्थान और मध्यप्रदेश को PKC-ERCP को लेकर जल्द DPR तैयार करने के निर्देश मिले है. मध्य प्रदेश को कहा गया कि दिन-रात काम में लगें ताकि जल्द से जल्द DPR तैयार हो सके. जल शक्ति मंत्रालय के साथ हुई बैठक में निर्देश मिले.
जल शक्ति मंत्रालय के सलाहकार श्रीराम विदेरे ने बैठक ली. सलाहकार ने वर्चुअल बैठक में निर्देश दिए. सूत्रों के अनुसार DPR इसी माह तैयार करने के निर्देश दिए गए है. राजस्थान से बैठक में WRD के चीफ इंजीनियर रवि सोलंकी शामिल हुए.
#Jaipur: PKC-ERCP को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) February 2, 2024
राजस्थान और मध्यप्रदेश को DPR जल्द तैयार करने के मिले निर्देश, मध्य प्रदेश को कहा गया, दिन-रात काम में लगें ताकि तैयार हो सके DPR...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/2y91xCj6I8