बजट सत्र का चौथा चरण आज से होगा शुरू, प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही

बजट सत्र का चौथा चरण आज से होगा शुरू, प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. बजट सत्र का चौथा चरण आज से शुरू होगा. प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा से जुड़े विभाग, उद्योग विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,जल संसाधन विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय विकास विभाग, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. 

विधायक बालमुकुंदाचार्य ध्यानाकर्षित करेंगे. जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराए गए कार्यों के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे.  कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे.  नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा का ध्यानाकर्षित करेंगे.

सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव:
सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा. विधायक भीमराज भाटी ध्यानाकर्षित करेंगे.  नागौर शहर की ज्योति नगर कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्या के समाधान के संदर्भ में ध्यानाकर्षित करेंगे. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का ध्यानाकर्षित करेंगे. 

सदन की मेज पर रखी जाएगी अधिसूचना:
सदन की मेज पर अधिसूचना रखी जाएगी. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एक अधिसूचना रखेंगे. 

सदन की मेज पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन: 
सदन की मेज पर वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. मंत्री केके विश्नोई वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण भिवाड़ी का लेखा प्रतिवेदन रखेंगे. मंत्री जवाहर सिंह बेढम वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.

सदन में लगाई जाएगी याचिकाएं:
सदन में याचिकाएं लगाई जाएगी. विधायक डॉ.शिखा मील बराला एक याचिका लगाएंगी. हड़ौता चारा मंडी के टेंडर में अनियमितों के जांच करने के संबंध में याचिका लगाएंगी. विधायक अर्जुनलाल जीनगर एक याचिका लगाएंगे. कपासन के ग्राम भादसौड़ा में तोड़ी गई पानी की टंकी का पुनर्निर्माण करने के संबंध में याचिका लगाएंगे. विधायक संजीव कुमार एक याचिका लगाएंगे. भादरा में PWD का अधिशासी अभियंता खोले जाने के संबंध में याचिका लगाएंगे. विधायक डॉ.रितु बनावत एक याचिका लगाएंगी. बयाना के उपखंड मुख्यालय रूपवास में ADJ सहित ACJM कोर्ट की स्थापना करने के संबंध में याचिका लगाएंगी. 

 

सदन में होंगे विधायी कार्य:
सदन में विधायी कार्य होंगे. राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक 2025 सदन के पटल पर विधेयक रखा जाएगा.  उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा सदन के पटल पर रखेंगे. मंत्री कन्हैया लाल  विधेयक का विचारार्थ लेने का प्रस्ताव करेंगे. प्रवर समिति का प्रतिवेदित विधेयक आज पारित होगा. राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक 24 चर्चा के बाद पारित होगा. 

Advertisement