जयपुर : राजस्थान भाजपा कार्यालय में भाजपा की ने प्रेस कांन्फ्रेस करते हुए 80 हजार नौकरियों का कैलेंडर जारी किया. इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमारे युवाओं के लिए राइजिंग राजस्थान के MoU' बड़ी सौगात है.
मुख्यमंत्री की सोच थी कि पहली साल में MoU करके धरातल पर उतारे. हमारे लोगों को एकल खिड़की से कठिनाई नहीं आएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थानी भाइयों का जुड़ाव राजस्थान की धरती से मजबूती के साथ करवाया है.
इसके बाद मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार की वर्षगांठ पर आज तक के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी सभा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाखों लोगों ने सुना. भजनलाल सरकार ने 1 साल में हर क्षेत्र में जो काम किया उसका ये उसका नतीजा है. मुख्यमंत्री की मॉनिटरिंग और माइक्रो मॉनिटरिंग शानदार है.
#Jaipur: प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा की PC
— First India News (@1stIndiaNews) December 19, 2024
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा मीडिया से हो रहे मुखातिब, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा- 'हमारे युवाओं के लिए.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @DrPremBairwa @BJP4Rajasthan @aishwaryam99
Watch LIVE-… pic.twitter.com/dw3GuQM1XF