जयपुरः 16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रहीं है. इस दौरान उन्होंने बजट पेश करते हुए 2750 किमी के 9 एक्सप्रेस वे की घोषणा की. 60 हजार करोड़ की लागत आएगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ की लागत से नॉन पैचेबल वर्क कराए जाने की घोषणा की. 15 शहरों में रिंग रोड का काम हाथ में लिया जाएगा. 50 करोड़ रुपए की DPR तैयार होगी.
दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शनः
अगले साल दो लाख घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा के लिए 425 करोड़ रुपए से अधिक के कार्य कराए जाएंगे. जल जीवन योजना का समय 2028 तक बढ़ाया है. संजीवनी प्रदान करने के लिए PM मोदी का धन्यवाद देना चाहती हूं. मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन शहरी शुरू करने की घोषणा की.
1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणाः
5830 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कार्य किए जाएंगे. गर्मियों में पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अगले वर्ष 1000 ट्यूबवेल और 1500 हैंडपंप लगाने की घोषणा की.