राजस्थान के बड़े बांधों में वर्तमान जलस्तर का आंकड़ा जारी, बीसलपुर बांध का जल स्तर 314.28 RL मीटर पहुंचा

राजस्थान के बड़े बांधों में वर्तमान जलस्तर का आंकड़ा जारी, बीसलपुर बांध का जल स्तर 314.28 RL मीटर पहुंचा

जयपुर : राजस्थान के बड़े बांधों में वर्तमान जलस्तर का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. 17 जुलाई तक के जलस्तर का आंकड़ा जारी किया गया है. राणा प्रताप सागर का जलस्तर 351.91 RL मीटर, कोटा बैराज का जलस्तर 259.84 RL मीटर, जवाहर सागर बांध का जलस्तर 296.60 RL मीटर पहुंच गया है.

माही बजाज सागर का जलस्तर 276.40 RL मीटर, बीसलपुर बांध का जल स्तर 314.28 RL मीटर, मोरेल बांध का जलस्तर 9.07 RL मीटर, पार्वती बांध का जलस्तर 222.70 RL मीटर, गुढ़ा बांध का जलस्तर 10.18 RL मीटर, जवाई बांध का जलस्तर 7.24 RL मीटर, मेजा बांध का जलस्तर 2.80 RL मीटर, सोम कमला अंबा बांध का जलस्तर 8.65 RL मीटर, राजसमंद बांध का जलस्तर 4.70 RL मीटर, जयसमंद का जलस्तर 2.30 RL मीटर, जाखम बांध का जलस्तर 16.30 RL मीटर पहुंच गया है.

प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.24 प्रतिशत पानी:
बारिश के जारी दौर के बीच राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.24 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. बांधों में पिछली 17 जुलाई से 27.70 प्रतिशत पानी अधिक आया है. इस मानसून अब तक बांधों में 20.04 प्रतिशत पानी आया है.  पिछले 24 घंटे के भीतर 75.82 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. इस मानसून लबालब हुए बांधों की संख्या 110 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 3 और बांध लबालब हुए है. प्रदेश में 406 बांध आंशिक रूप से भरे हुए है. 

जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 62.40 प्रतिशत पानी:
जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 62.40 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.13 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 27.84 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.54 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.16 प्रतिशत पानी और उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 40.32 प्रतिशत पानी आ गया है.

बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.10 मीटर:
वहीं बीसलपुर बांध की बात करें तो  बांध का जलस्तर 314.28 RL मीटर पर है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.10 मीटर है. बांध में कुल भराव क्षमता का 78 प्रतिशत पानी है. इस मानसून अब तक साढ़े चार महीने के पानी की आवक हुई है. बांध पर इस मानसून अब तक 463 MM बारिश दर्ज हुई है. त्रिवेणी से धीमी गति से पानी की आवक लगातार जारी है.