राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 59.83 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे में सात और बांध हुए लबालब

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 59.83 प्रतिशत पानी,  पिछले 24 घंटे में सात और बांध हुए लबालब

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 59.83 प्रतिशत पानी आ गया है. बांधों में पिछली 14 जुलाई से 24.62 प्रतिशत पानी अधिक है. इस मानसून अब तक बांधों में 16.49 प्रतिशत पानी आया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 157.93 MQM पानी की आवक हुई है.

इस मानसून लबालब हुए बांधों की संख्या 85 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में सात और बांध लबालब हो गए हैं. अब तक 195 सूखे बांधों में पानी की आवक हो चुकी है. प्रदेश में 413 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.89 प्रतिशत पानी है.

भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.05 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 19.59 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.29 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 60.21 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 36.89 प्रतिशत पानी है.