राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 62.66 प्रतिशत पानी, इस मानसून अब तक 107 बांध हुए लबालब

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 62.66 प्रतिशत पानी,  इस मानसून अब तक 107 बांध हुए लबालब

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 62.66 प्रतिशत पानी है. बांधों में पिछली 15 जुलाई से 27.24 प्रतिशत पानी अधिक है. इस मानसून अब तक बांधों में 19.32 प्रतिशत पानी आया है. पिछले 24 घंटे के भीतर 90.36 MQM पानी की आवक हुई है.

इस मानसून लबालब हुए बांधों की संख्या 107 तक पहुंच गई है. प्रदेश में 405 बांध आंशिक रूप से भरे हुए हैं.  जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 61.58 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.82 प्रतिशत पानी जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 27.10 प्रतिशत पानी है.

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.24 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 62.31 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 39.52 प्रतिशत पानी है.

जयपुर में सात बांध हो चुके लबालब :
जयपुर में सात बांध लबालब हो चुके हैं. कानोता बांध में 14.130 MQM पानी, बांदोलाव नरेना बांध में 1.380 MQM पानी, खेजड़ी बांध में 2.803 MQM पानी, शील की डूंगरी में 4.168 MQM पानी, चंदलाई बांध में 2.040 MQM पानी, रामचंद्रपुरा बांध में 2.44 मीटर पानी, शिव की डूंगरी बांध 2.710 MQM पानी, गूलर बांध में 3.96 मीटर पानी है.